40 की उम्र में 16 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़!

By om prakash pandey Feb 22, 2018

जब कमिश्नर रैंक के अधिकारी ही हो जाये आचरणहीन
आयकर के जॉइंट कमिश्नर राम बाबू ने बिहार को किया शर्मसार

आरा, 22 फरवरी. बिहार पर नकल करने की दाग अभी धुली नही थी कि 40 वर्षीय इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर द्वारा सिक्किम की एक 16 वर्षीय छात्रा से छेड़खानी के मामले ने प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. जब इतने ऊँचे पद पर आसीन ब्यक्ति ही ओच्छी हरकत करने लगे तो भला आम जन मानस को कोई क्या पाठ पढ़ायेगा.




पटना पुलिस ने राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित हॉस्टल से मंगलवार को रात करीब 2:30 बजे जॉइंट इनकम टैक्स कमिश्नर राम बाबू(40 वर्ष) को गिरफ्तार किया. रामबाबू 2005 के IRS अधिकारी है जिन पर छेड़खानी और शोषण के साथ पास्को एक्ट की धारा भी लगाई गई है. बताते चलें कि आरोपी, सीतामढी के सोनवर्षा के लक्ष्मीपुर का रहने वाला है और बोरिंग रोड स्थित कोचिंग संस्थान एकलव्य सुपर 50 का चीफ मेंटर है. रामबाबू को जिस हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया, उसके ठीक ऊपर 4थी मंजिल पर वह रहता था. हॉस्टल में पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम और नेपाल की गरीब छात्र-छात्राएं रहती है जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करती हैं.

रामबाबू गुप्ता छात्राओं के साथ(फाइल फोटो)

सिक्किम की 16 वर्षीय छात्रा से छेड़खानी के आरोप में IRS रामबाबू गुप्ता को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद बुधवार देर शाम को 7 मार्च तक बेउर जेल भेज दिया गया है. छात्रा के बयान पर अफसर के ऊपर छेड़खानी की FIR दर्ज की गई है. एकलव्य सुपर-50 और सिक्किम सरकार के बीच एक MOU है और इसी के तहत वहां से छात्र और छात्राएं यहां आकर तैयारी करते हैं. पीड़िता के पिता सिक्किम में पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं.

पेट मे दर्द होने पर पिता को छात्रा ने किया था फोन

सिक्किम की छात्रा ने पेट मे दर्द होने पर पिता को फोन किया था, जिसके बाद उसकी तकलीफ जानने उसके पिता पटना पहुँचे. छात्रा ने अपने पिता को रामबाबू की घिनौनी करतूत के बारे में जब बताया तो उन्होंने उक्त अधिकारी से पूछताछ की. इस दौरान रामबाबू के लकी के पिता को धमकाना शुरू किया. सिक्किम में SI के पद पर कार्यरत छात्रा के पिता ने अपने अधिकारियों को उक्त बात बताई. इसके बाद सिक्किम के जब बड़े अधिकारियों ने बिहार के बड़े अधिकारियों से बात की तब मामले पर कार्रवाई हुई और आरोपी इनकम टैक्स अधिकारी पर पुलिस ने शिकंजा कसा. हॉस्टल पहुँच पुलिस ने लड़की से सच जाना और फिर देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया.

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post