एक ही गांव के 4 बच्चों की सोन में डूबने से मौत

आरा,15 मार्च. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 4 बच्चों के मरने की ख़बर से सभी सन्न हैं. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट के पास सोन नदी में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चों की जान चली गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान चारो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मचगई है.

मिली जानकारी के अनुसार सुबह चारों एक साथ खेत में गए थे जहाँ से वे बैर तोड़ने चले गए और फिर वही से अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी के किनारे चले गए. वहाँ खेलने के दौरान बच्चों का पैर फिसल गया और चारों सोन नदी में गिर कर डूब गए. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और फिर लोगों ने मिलकर बच्चों को पानी से बाहर निकाला.




मृतकों में नूरपुर गांव के जय चौधरी का 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं रामराय चौधरी का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है. इनमें शुभम कुमार एवं रोहित कुमार चचेरे भाई हैं.

PNCB

Related Post