महावीर जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

By om prakash pandey Mar 29, 2018

महावीर जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

आरा, 29 मार्च.भगवान महावीर की 2617 वीं जन्म कल्याणक महोत्सव त्रिदिवसीय बड़े धूम-धाम से स्थानीय शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, भगवान महावीर मार्ग, जेल रोड, आरा (बिहार) में मनाया जा रहा है जिसमें “जैन क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन किया गाय. इस प्रतियोगिता में अनेकों बालक-बालिकाओं से लेकर पुरुष-महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नीलम जैन, शालिनी जैन थी. क्विज प्रतियोगिता में दर्शिका जैन, पुष्पिता जैन, सृष्टि जैन, मानसी जैन, रिया जैन, स्वर्णिका जैन, नैतिक जैन, अतिशय जैन, हिमांशु अग्रवाल आदि बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति दिये. सांयकालीन संध्या के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित क्षत्रिय उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र कुमार सिंह एवं आरा नगर निगम की महापौर प्रियम और वार्ड नं0 22 की पार्षद रेखा जैन थी. जिन्होंने कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन किया और अपनी गरिमामयी उस्थिति दिये. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ की गई.




उसके बाद आरती थाल सजाओ सह भाव नृत्य की प्रस्तुति हुई जिसमें आरुषि जैन, प्रेक्षा जैन, सुरभि जैन, अलका जैन, प्रार्थना जैन इत्यादि बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति दी. इसकी संयोजिका अंजू जैन एवं सपना जैन थी. इसके पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. भजन संध्या के संयोजक मनीष कुमार जैन, सर्वेश कुमार जैन, ओंकार अग्रवाल थे जिसमें कई प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से अपनी प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम के मध्य में कत्थक गुरु बक्शी विकास की टीम के द्वारा कई भाव नृत्यो की प्रस्तुति हुई. दर्शक भाव नृत्य देखकर बड़े खुश एवं उत्साहित थे. इस कार्यक्रम में महावीर जन्म जयंती समारोह समिति के मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, अध्यक्ष डॉ राकेंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार जैन, अरिंजय कुमार जैन, सचिव अखिलेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, संगठन सचिव शशांक जैन, स0 सचिव बिभु जैन एवं सभी संयोजक-संयोजिका के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

आरा से ऋतुराज की रिपोर्ट

Related Post