एक दिन में 24 नये मामले
बिहार में शुक्रवार को एक ही दिन में 29 नये मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 579 हो गई है बिहार में. कोरोना पॉजिटिव 267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि एक चिंता वाली बात ये है कि बिहार के 38 जिलों में से 36 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. आज सुपौल, सहरसा और खगड़िया में भी कोरोना पॉजिटिव मिले. खगड़िया जिले में जो चार मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं उनमें से तीन लोग दिल्ली से जबकि एक राजस्थान अलवर से आया है. ये सभी पहले से कोरेंन्टाइन सेंटर में हैं.
इधर दरभंगा में चार और समस्तीपुर में 6 नये मरीज पॉजिटिव पाए गए. समस्तीपुर में जिन 6 लोगों का Covid19 जांच पॉजिटिव प्राप्त हुआ है ये 6 लोग पश्चिम बंगाल से समस्तीपुर (रोसड़ा अनुमंडल) पांच मई को आए थे और क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहे थे. दरभंगा में कोरोना पोजेटिव संख्या 5 से बढ़कर 9 हो गयी है. दरभंगा डीएम ने बताया कि हावड़ा से लौटकर आये पांच में से तीन लोगों का जांच रिपोर्ट पोजिटिव आया है. वहीं पूर्व में दिल्ली से इलाज कराकर लौटे युवक का एक साथी पॉजिटिव निकला. इधर भागलपुर में भी एक संक्रमित मरीज मिला है. जानकारी के अनुसार, भागलपुर के नाथनगर कजरेली में 35 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. प्रशासन नाथनगर के कजरेली इलाके के 3 किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह सील करेगा.
भागलपुर के इस संक्रमित युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सूत्रों के अनुसार, ये युवक 29 अप्रैल को मुंबई से पैदल ही निकला था. रास्ते में ट्रक और कई लोगों से लिफ्ट भी लिया था. इधर नालंदा के अस्थावां के फतेहपुर कैला में एक मरीज मिला है जिसके बाद नालंदा में कोरोना पेशेंट्स की संख्या 37 हो गई है. वहीं पूर्वी चंपारण को मोतिहारी में आठ माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली. ये शिकारगंज की कोरोना पॉजिटिव दंपति की पुत्री है. इनके अलावा नवादा, बांका और बेगूसराय में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. बिहार के जो दो जिले अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से महफूज हैं वो जिले हैं मुजफ्फरपुर और जमुई.
कहां कितने मामले
मुंगेर 102 में से 42 मरीज स्वस्थ
बक्सर 56 में से 45 मरीज स्वस्थ
रोहतास 54 में से 34 मरीज स्वस्थ
पटना 52 में से 20 मरीज स्वस्थ
नालंदा 37 में 35 मरीज स्वस्थ
कैमूर 32 में से 16 मरीज स्वस्थ
सिवान 32 में से 25 मरीज स्वस्थ
मधुबनी 24 में से 24 मरीज स्वस्थ
आरा 18 में से 10 मरीज स्वस्थ
ओपी पांडेय