लू की चपेट में 35 जिले, अब तक 40 से अधिक मौतें




5 जिलों में गर्म रात  का अलर्ट

गर्मी में पिछले 11 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड

हीट स्ट्रोक से बचने का मौसम विभाग की चेतावनी

समूचा बिहार इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है और पूरे प्रदेश में उष्ण लहर का प्रकोप बना हुआ है. हीट वेव ने 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. अब तक पिछले 3 दिनों में 40 से अधिक लोगों की हीट वेव के कारण मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन ने 10 लोगों की पुष्टि की है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 35 जिलों में हीट वेव दर्ज की गई है. जिसमें पटना समेत पांच जिलों में सीवियर हीट वेव के साथ-साथ वार्म नाइट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए एक बार फिर से सीवियर हीट वेव का पूर्वानुमान करते हुए हीट स्ट्रोक से बचने का अलर्ट जारी किया है.राजधानी पटना में गर्मी के कारण शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए है.

24 घंटे में शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना में अधिकतम तापमान के साथ 50.52 डिग्री सेल्सियस का बना रहा. पटना, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, नालंदा और नवादा में अति भीषण उष्ण लहर का प्रभाव देखने को मिला है. जिसमें पटना, नवादा, नालंदा, भोजपुर, अरवल में उष्ण रात्रि भी दर्ज की गई है. किशनगंज, पूर्णिया और अररिया में मानसून की स्थिति बने रहने के कारण हीट वेव की स्थिति नहीं रही.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि लंबे समय के बाद इतना लंबा हीट वेव का फैलाव देखने को मिला है. इससे पहले 2012 के जून महीने में 19 दिनों के हीटवेव का स्पैन चला था. इस बार भी 31 मई से लगातार हीट वेव चल रहा है और आज 18 जून को इसे 19 दिन हो जा रहा है. उन्होंने बताया कि कल 19 जून से प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी और हीट वेव की चपेट में रहने वाले जिलों की संख्या कम रहेगी. उसके बाद 20 जून से मानसून सक्रिय होने लगेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा सकती है. अगले 48 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट होने के आसार नहीं बन रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. कुछ जिलों में वार्म नाइट भी दर्ज की गई है जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है.  

PNCDESK

By pnc

Related Post