आठ सिविल सर्जन समेत 334 डाक्टरों का तबादला




बिहार में हुआ बड़े पैमाने पर तबादला

22 जेलों में संविदा पर रखे गए डाक्टर

भवन निर्माण में 170 तबादले

तत्‍काल योगदान करने का आदेश

स्वास्थ्य विभाग ने पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे अवधि समाप्त होने वाले 323 समेत 334 डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं. 323 डाक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित किया गया है. आठ जिलों में नए सिविल सर्जन भेजे गए हैं, साथ ही कुछ को क्षेत्रीय पदाधिकारी भी बनाया है. विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

डा. इंद्रजीत को जहानाबाद, डा. मिहिर कुमार को सुपौल, डा. कमल किशोर राय को पटना, डा. प्राण मोहन सहाय को मुंगेर, डा कनक रंजन को मधेपुरा, डा. रंजन कुमार सिंह को गया, डा. कामेश्वर तिवारी को रोहतास और डा. अमरेंद्र नारायण शाही को वैशाली का सिविल सर्जन बनाया गया है. पटना की सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी को पटना प्रमंडल का क्षेत्रीय अपर निदेशक बना दिया गया है. डा. निहारिका शरण को निदेश प्रमुख मानसिक रोग तथा डा. अशोक कुमार चौधरी को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है.राज्य की 22 जेलों में सामान्य चिकित्सक के रिक्त पदों को संविदा पर भर दिया गया है. इसके अलावा केंद्रीय कारा गया और शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में विशेषज्ञ चिकित्सक भी पदस्थापित किए गए हैं. गृह विभाग (कारा) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने तीन जिलों के अवर निबंधक का स्थानांतरण किया है. किशनगंज की जिला अवर निबंधक सीमा कुमारी को गया भेजा गया है. अररिया के संयुक्त अवर निबंधक को इसी पद पर किशनगंज भेजा गया है. इसके साथ किशनगंज जिला अवर निबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. कटिहार के संयुक्त अवर निबंधक आलोक रंजन को कटिहार के अवर निबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

भवन निर्माण विभाग ने विभिन्न अंचल और प्रमंडलों में कार्यरत 162 जूनियर इंजीनियरों के साथ आठ अन्य अफसरों के तबादले किए हैं. कुल 170 तबादले किए गए हैं. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. भवन निर्माण विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि विभाग के अधीन विभिन्न अंचलों और प्रमंडलों में पदस्थापित स्थायी और संविदा वाले जूनियर इंजीनियरों का तबादला किया गया है.तबादला किए गए इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश की प्रति मिलते ही नए स्थान पर योगदान कर लें, क्योंकि जुलाई महीने में उनके वेतन का भुगतान नए कार्यालय से ही किया जाएगा. इसके साथ ही विभाग ने आठ अन्य अफसरों के तबादले भी किए हैं. इनमें कुछ कार्यपालक अभियंता भी हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post