खगौल में पेट्रोल पंप पर गोलियों की बौछार कर अपराधियों ने लूटे 3 लाख

खगौल (ब्यूरो रिपोर्ट)। पटना में अपराधियों का लगातार तांडव जारी है. देर शाम खगौल से शिवाला बिहटा की ओर जा रही हाइवे पर सरारी रेलवे क्रासिंग के सामने एक पेट्रोल पम्प पर हथियार बंद अपराधियो ने गोलियों की बौछार कर तीन लाख की रकम लूट कर फरार हो गए. इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है जिन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. घटना से पुलिस महकमे में एक बार फिर हड़कम्प मच गया है. जहां गोलीबारी कर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है यहां से चंद फलांग की दूरी पर पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय है. दानापुर रेलमंडल का बड़ा रेलवे स्टेशन है. बड़ी रेलवे कॉलोनियों में आने जाने वाले लोगो का मुख्य रास्ता है. ऐसे में खगौल में एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी गुमटी के समीप एम एस शमशाद एण्ड सन्स पेट्रोल पंप से बाइक सवार बदमासो ने पिस्टल के बल करीब तीन लाख की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पटना पुलिस को फिर से खुली चुनौती दे डाली है. इस लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियो ने तड़ातड़ गोलियों की बौछार करके पेट्रोल पंप के मालिक समेत कर्मियों को मारकर किया जख्मी कर दिया। इसके बाद बेखौफ अपराधी हथियार चमकते आराम से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि गोलीबारी में पम्प के मालिक समेत चाचा व भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें वारदात के बाद लोगो ने पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगौल लेकर पहुचे. चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों की माने तो गोली किसी को नही लगी है. सभी लोगों को अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी किया है. घायलों में पेट्रोल पम्प मालिक मो शमशाद, उनके चाचा फिरोज अहमद और नोजल मैन बिट्टू शामिल हैं. घटना के बाद खगौल बिहटा दानापुर नौबतपुर फूलवारी आने जाने वाले तमाम रास्तो पर नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी है.




By Nikhil

Related Post