Breaking

28वीं दो दिवसीय जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न




सिटी ताइक्वांडो क्लब हुआ विजेता

स्निग्धा मलिक , रक्षिका राजेश(RNR)अर्पितामा राज(KTC),बनी गोल्ड विजेता

ईशा सिन्हा(TTA).आयुषी कश्यप(CTC) को मिला गोल्ड

28वी दो दिवसीय जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न हुआ. जिसमे उपविजेता कंकरबाग ताइक्वांडो क्लब और विजेता सिटी ताइक्वांडो क्लब हुआ.इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, पटना जिला पंचायत की अध्यक्ष स्तुति गुप्ता जी और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश राजू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया .सभी अतिथियों का स्वागत पटना जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह दे कर किया .उक्त अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, विकास सिंह आदि मौजूद थे.

आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं –

सीनियर बालिका वर्ग:

46 किलोग्राम वर्ग तक

गोल्ड – स्निग्धा मलिक(TTA)

46 से 49 किलोग्राम वर्ग

गोल्ड – जोया सिंह(CTC)

49 से 53 किलोग्राम वर्ग

गोल्ड – मुस्कान कुमारी(KTC)

सिल्वर – चेल्सी(CTC)

ब्रॉन्ज – तन्नू कुमारी(ITC)

ब्रॉन्ज – श्वेता(GTC)

52 से 57 किलोग्राम वर्ग

गोल्ड – अर्पितामा राज(KTC)

सिल्वर – दिव्या कुमारी(GTC)

ब्रॉन्ज – अमिशा राज(ITC)

57 se 62 किलोग्राम वर्ग

गोल्ड – स्वाति कुमारी(CTC)

सिल्वर – अक्षरा श्री(TTA)

62 से 67 किलोग्राम वर्ग

गोल्ड – ईशा सिन्हा(TTA)

सिल्वर – संजना कुमारी(GTC)

67 से 73 किलोग्राम वर्ग

गोल्ड – आयुषी कश्यप(CTC)

सिल्वर – सुष्मिता रंजन(KTC)

ब्रॉन्ज – शीतल सुमन(RNR)

ब्रॉन्ज – शधर्म शीला कुमारी(KTC)

73 किलोग्राम वर्ग से ऊपर

गोल्ड – रक्षिका राजेश(RNR)

सिल्वर – प्रिया गुप्ता(GTC)

ब्रॉन्ज – श्वेता सिन्हा(KTC)

PNCDESK

By pnc

Related Post