सिल्वर जुबली 25 वां BOGSCON 2016 का आयोजन
यूनिसेफ द्वारा मेटरनल मोर्टेलिटी पर भी कार्यक्रम का आयोजन
पटना ओब्स्टेट्रिक एंड गायनेकॉलोजिकल सोसाइटी द्वारा सिल्वर जुबली 25 वां BOGSCON 2016 का आयोजन पटना के होटल मौर्या में 18 से 20 नंवबर को किया गया है. इसका उद्घाटन बिहार के गर्वनर महामहीम राम नाथ कोविंद के द्वारा किया जाएगा. इस कांफ्रेंस की आयोजक सचिव स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विनीता सिंह, आयोजक अध्यक्ष डॉ कुमकुम सिन्हा, विशिष्ट विशेषज्ञ डॉ शांति राय, डॉ मंजू गीता, डॉ प्रमिला मोदी, डॉ शांति एच के सिंह, डॉ कुसुम गोपाल कपूर के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है. पटना ओब्स्टेट्रिक सोसाइटी इसके पूर्व भी महिला हेल्थ को लेकर कई शिविरों का आयोजन करता आया है. साथ ही इस क्षेत्र में जागरूकता और बेहतरी का प्रयास किया गया है.
कांफ्रेंस का आयोजन हरेक दो साल के अंतराल पर किया जाता रहा है. इसमें देश एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में डेलिगेटस भाग लेते रहे हैं. 18 नवंबर को वीडियो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्य में शामिल होने के लिए वाइस प्रेसिडेंट वेस्ट जोन फोगसी, अहमदाबाद के डॉ विनीत मिश्रा, भुवनेश्वर से डॉ हारा पट्टनायक और कोलकता से डॉ मोलीनाथ मुखर्जी होंगे. कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभा के प्रोत्साहन हेतु पेपर प्रजेंटेशन की व्यवस्था की गई है. विजेताओं के नाम की घोषणा उद्घाटन समारोह के दौरान किया जाएगा. यह 19 नवंबर को शाम छह बजे होटल मौर्या में शुरू होगा.
सम्मेलन के दौरान POGS के 2017-18 के लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ आभा रानी सिन्हा सोसाइटी का प्रभार ग्रहण करेंगी. 19 और 20 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन में कई सांइटिफिक प्रोग्राम डॉ अनिता सिंह, साईंटिफिक चेयर पर्सन के देख रेख में आयोजित की जाएगी. इसमें विभिन्न लेक्चर्स, डिबेटस, गेस्ट लेक्चर्स दिए जाएंगे. 20 नवंबर को डॉ आशीष मुखर्जी (वाइस प्रेसिडेंट फोगसी), डॉ पी सी महापात्रा (एक्स प्रेसिडेंट फोगसी), डॉ कृष्णेंदू गुप्ता, आई सी ओ जी चेयर मैन होंगे. डॉ रेखा कुरियन, डॉ राकेश कुमार, डॉ मनोज कुमार शर्मा जैसे प्रख्यात चिकित्सकों के लेक्चर्स भी होंगे.
20 नवंबर के के कार्यक्रम में डॉ और मरीजों के बीच के रिश्ते पर चर्चा होगी. इसमें फोगसी फैमली वेलफेयर कमेटी के चेयर पर्सन भी मौजूद रहेंगी. कीनोट एड्रेस डॉ कृष्णेंदू गुप्ता और डॉ पी सी महापात्रा द्वारा दी जाएगी. यूनिसेफ द्वारा मेटरनल मोर्टेलिटी पर प्रोग्रोम का आयोजन किया जाएगा.