सिक्किम में बादल फटने के बाद आई तबाही

चंगथांग बांध को नुकसान, लोगों के लिए अलर्ट जारी

15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया

गंगटोक: उत्तरी सिक्किम में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं. इस दौरान सेना का 23 जवान लापता है. उनके पानी के बहाव में बहने की आशंका है. वहीं कई लोगों के घर और वाहन कीचड़ में डूब गए हैं. सेना के जवानों का तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं भारी बारिश और बाढ़ से सिक्किम के अधिकांश जिलों में तबाही मची है. सड़कें, बांध, पुल सभी को भारी नुकसान हुआ है. त्रिपुरा में कल रात से लगातार भारी बारिश जारी है. तिस्ता नदी का जलस्तर एक रात में खतरनाक स्तर पर पहुंचने से हड़कंप मच गया है. रक्षा पीआरओ ने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. इसके कारण सिंगतम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो रहे हैं.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बादल फटने से पूरे राज्य में तबाही मच गई है. नदी, नालियों में कीचड़ जम जाने से पानी निकास बंद हो गया है और नतीजा यह है कि पानी इलाकों में भरने लगा है.

गंगटोक और पाक्योंग जिलों के सिंगतम और रंगपो शहरों जैसे निचले इलाकों में भारी तबाही मची है. सिक्किम के चुंगथांग में बांध को नुकसान हुआ है, जिसके बाद अचानक पानी भी ओवरफ्लो हो रहा है. तीस्ता नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.सिक्किम और कलिम्पोंग की ओर जाने वाली सभी सड़कें बंद हो गई हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए तिस्ता, रंगफो, सिंगतम और आसपास के अन्य क्षेत्रों के निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post