21 जनवरी को इन रास्तों का करें इस्तेमाल

अगर आप पटना में रहते हैं या 21 जनवरी को पटना आने की सोंच रहे हैं तो आप किन रास्तों से होकर बेरोकटोक जा सकते हैं, इसकी भी प्लानिंग की है पटना ट्रैफिक पुलिस ने. चाहे आप किसी भी दिशा से पटना आ रहे हों या फिर पटना से बाहर किसी भी दिशा में जा रहे हों, तो आप नीचे दिए गए रास्तों/मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनपर मानव श्रृंखला का कोई कार्यक्रम नहीं है. बता दें कि 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मानव श्रृंखला वाले रास्तों में आम लोगों के ट्रैफिक बंद रहेगा.   इन रास्तों का करें इस्तेमाल पटना शहर में पूरब (बख्तियारपुर) की ओर से आने वाले वाहन टोल प्लाजा, न्यू बाइपास, सिपारा, बेउर, अनिसाबाद से शहीद चौक होते हुए दानापुर, खगौल की ओर जा सकेंगे. साथ ही, अनिसाबाद से न्यूबाइपास फोरलेन, बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक सड़क के बायें तरफ से वाहन जा सकेंगे. जीरोमाइल से उत्तर (दाहिने) की ओर मुड़कर धनुकी मोड़ होते हुए धनुकी नीचे, कुम्हरार, पुरानी बाइपास होते हुए चिरैयांटाड़ पुल से करबिगहिया (पटना जंक्शन) होते हुए मीठापुर आरओबी, GPO गोलम्बर ऊपर, R BLOCK, हार्डिंग रोड होते हुए पटेल गोलम्बर से हवाई अड्डा, वेटनरी कॉलेज, BIT मेसरा होते हुए जगदेव पथ से आशियाना मोड़ से राजीवनगर होते हुए दीघा से दानापुर की ओर जा सकेंगे. जीरोमाइल से गया/जहानाबाद की ओर जाने वाले वाहन मसौढ़ी मोड़ से सड़क के बायें तरफ सम्पतचक, गौरीचक, धनरूआ होते हुए जा सकेंगे. साथ ही जहानाबाद की ओर से आने वाले वाहन मसौढ़ी … Continue reading 21 जनवरी को इन रास्तों का करें इस्तेमाल