20 लाख मुआवजा व आर्म्स लाइसेंस की मांग

By om prakash pandey Apr 19, 2018

पत्रकार हितों के लिए AIRA का एक दिवसीय धरना

पटना, 19 अप्रैल.ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन बिहार के तत्वधान में पत्रकार हत्याकांड के विरोध में चार सूत्री मांगों को लेकर आज गर्दनीबाग सरकारी अस्पताल के पास एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया. धरना का नेतृत्व आईरा के प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने किया.





धरना प्रदर्शन के दौरान आईरा(AIRA) अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने चार सूत्री मांगों को रखते हुए आरा में हुए पत्रकारद्वय हत्या की जांच CBI से कराने, मृतक पत्रकार के परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा व सरकारी नॉकरी, बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा बिहार के सभी पत्रकार को आर्म्स लाइसेंस निर्गत कराने को पूरी जोर शोर से बात रखी. धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आईरा प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव विष्णु कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव नीरव समदर्शी, दीपक सिंह, कमलेश कुमार, निशा सिंह, भोजपुर जिला अध्यक्ष राकेश राजपूत, लोकेश दिवाकर, दीपक गुप्ता, आमोद कुमार, आलोक कुमार, हरेराम गुप्ता, रवि प्रकाश, इंदु भूषण पाठक, आनन्द प्रकाश सहित कई पत्रकार उपस्थित थे.

पटना से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post