सस्ते स्मार्टफोन बनाएं जिसमें आधार कार्ड को स्कैन करने जैसी सुविधाएं हो मौजूद
नीति आयोग की एक मीटिंग में सरकार ने कहा है कि देश की कम्पनियां सस्ता स्मार्टफोन बनाये जिसकी कीमत 2000 रुपये से कम हो.कैशलेस इकॉनमी की तरफ देश को ले जाने के मद्देनजर सरकार ने स्थानीय मोबाइल कंपनी निर्माताओं से कहा कि वे सस्ते मोबाइल स्मार्टफोन बनाएं जिसकी कीमत किसी भी हाल में 2000 रुपये से कम हो, ताकि लोग आसानी से डिजिटल लेन-देन कर सकें. मीटिंग में कम्पनी के अधिकारियों से कहा गया कि वे सस्ते स्मार्टफोन बनाए जिसमें आधार कार्ड को स्कैन करने जैसी सुविधाएं मौजूद हों. कैशलेस ट्रांजेक्शन को ध्यान में रखकर ही सरकार ने हाल ही में भीम (BHIM) ऐप लॉन्च किया है, लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल वे ही कर पाएंगे जिनके पास स्मार्टफोन मौजूद होगा.
नीति आयोग की एक मीटिंग में सरकार ने माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा और कॉर्बन जैसी मोबाइल निर्माता कंपनियों से कहा है कि वे कम कीमतों वाले स्मार्टफोन बनाए जिसके जरिए यूजर्स डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकें. सरकार का कहना है कि जब तक लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होंगे, वे डि़जिटल ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे.