आरा नगर रामलीला समिति के कोर कमेटी की बैठक संपन्न
शारदीय नवरात्र के मौके पर आयोजित होने वाले 18 दिवसीय रामलीला की तैयारी पर हुई चर्चा
संभावना आवासीय उवि परिसर में अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह के अध्यक्षता में हुई बैठक
आरा,15 जुलाई. शहर के शुभ नारायण नगर स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय परिसर में रविवार की शाम आरा नगर रामलीला समिति के कोर कमेटी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह तथा संचालन सचिव शंभू नाथ प्रसाद ने की. बैठक में आगामी अक्टूबर माह में शारदीय नवरात्र के मौके आयोजित होने वाले 18 दिवसीय रामलीला के तैयारी पर चर्चा की गई. इस दौरान नगर रामलीला समिति के पदाधिकारी व सदस्य को वार्षिक सहयोग राशि देने, वृंदावन की रामलीला मंडली से बात करने, रावण का पुतला निर्माण करने, शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर रामलीला समिति का पोस्टर- बैनर लगाने, रामलीला के आयोजन के लिए दान/सहयोग राशि एकत्रित करने आदि पर चर्चा हुई.
इस दौरान नगर रामलीला समिति के आयोजन में सहयोग के लिए सभी वार्ड पार्षदों से बैठक कर चर्चा करने तथा पूर्व अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन को संरक्षण मंडल में शामिल करने की सहमति बनी. बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, संरक्षक मंडल के मेजर राणा प्रताप सिंह, डॉ कुमार द्विजेंद्र किरण, रामकुमार सिंह, अवधेश पाण्डेय मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार तथा विष्णु शंकर मौजूद रहे.
PNCB