मृतक आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा
मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बिहार के मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली गिरने से सात जिलों के 16 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रित को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देना का ऐलान कर दिया है. मिली रही जानकारी के अनुसार वज्रपात से पूर्वी चम्पारण में चार, भोजपुर में तीन, पश्चिम चम्पारण में दो, अररिया में एक, बांका में एक, मुजफ्फरपुर में एक और सारण में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है. मौसम विभाग ने राज्य 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जिला के अलग अलग प्रखंडों में आसमानी कहर टूटा है. आसमानी बिजली के चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक वृद्ध समेत चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं. मृतकों में भाई-बहन भी शामिल हैं. घटना छौड़ादानो, सुगौली और रामगढ़वा प्रखंडों में घटी है. घटना की पुष्टि करते हुए आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से जल्द हीं मुआवजा राशि दी जाएगी.भोजपुर में आसमान से टूटा कहर: वहीं भोजपुर जिले में तीन लोगों की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हुई है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा में दो लोग की मौत वज्रपात से हुई है. इसके अलावा एक और मौत की सूचना है. वहीं आपदा विभाग ने पश्चिम चम्पारण में 2, अररिया में 1, बांका में 1, मुजफ्फरपुर में 1 एवं सारण में 01 व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. आपदा विभाग ने भी वज्रपात से बचने के लिए सुझाव जारी किया है.
मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि घर में ही रहे हैं. तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें. गौरतलब है कि बिहार में मॉनसून शुरू होने के बाद से ही मौसम विभाग लगातार भारी बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी दे रहा है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून 28 जून तक जोर पकड़ सकता है.
PNCDESK