गड़हनी, 2 मार्च. बिहार राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले बैठे गड़हनी शिक्षक संघ इकाई आज 15 वाँ दिन भी चट्टानी एकता की तरह धरणा पर बैठे रहे. जिला संयोजक व जिला कार्यकारी अध्यक्ष संपत राय ने सभी शिक्षकों की संबोधित किया और कहा कि डरने की बात नही है ऐसे ही चट्टानी एकता बनाये रखना है एक ना एक दिन मुख्यमंत्री को मांगो को मनाना ही पड़ेगा.
वही धरणा का अध्यक्ष नंदजी सिंह व संचालन कर रहे शशि भूषण सिंह ने कहा कि स्थायी बेतनमान व सेवाशर्त को बिना मनवाये हमलोग अपनी धरणा खत्म नही कर सकते. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी हद तक भी क्यो न जाना पड़े वे जाएंगे. एक ज्ञापन अगियांव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को दिया गया. विधायक ने कहा कि शिक्षको की मांगो को ले उन्होंने शिक्षा मंत्री से बात किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री के पास शिक्षको के ज्ञापन पहुँचाने की बात कही और इसपर बिचार करने को भी कहूंगा. इस मौके पर माधुरी कुमारी,पूनम कुमारी,नागेंद्र सिंह,इंद्रजीत कुमार,प्रवीण सिन्हा, रागनी कुमारी,दुष्यंत कुमार सहित कई लोग थे.
गड़हनी से अमित कुमार की रिपोर्ट