एक अनोखी पहल जिसे आप भी करना चाहेंगे
दहेज रहित विवाह व पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एक पहल इन दिनों चर्चा में
सफियाबाद गांव के डॉ. राजेश शर्मा ने ली शपथ

समाज में दहेज रूप कुरीति और पर्यावरण के होते हास को रोकने के उद्देश्य से की गई एक पहल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अनूठी पहल को किया है गोपालगंज सिंघवलिया बैकुंठपुर प्रखंड के सफियाबाद गांव के डॉ. राजेश शर्मा ने. दहेज रहित विवाह और पर्यावरण संरक्षण हेतु इस कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने अपने छोटे भाई के शादी के अवसर पर किया. डॉ. राजेश शर्मा ने अपने छोट भाई के तिलक समारोह के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 15000 पौधे का वितरण कर शादी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि पौधे का वितरण करने का मकसद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. क्योंकि शादी का निमंत्रण पत्र का निर्माण भी पौधे की कटाई से ही होता है. उस संदेश पत्र को लोग फेंक देते है. इससे उस पत्र पर छपे ईश्वर की भी अवहेलना होती है. इसके लिए उन्होंने पौधे को ही निमंत्रण के रूप में देकर लोगों को दहेज रहित विवाह करने व पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई. बता दें कि डॉ. शर्मा विवेकानंद इंटरनेशल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर है. डॉ. शर्मा के छोटे भाई राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया धनु पांडेय ने किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी अरविंद कुमार ठाकुर व बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर हनुमान वंदना व गणेश वंदना से माहौल को सात्विक दूरदर्शन की गायिका रीता सिंह ने अपनी आवाज से बना दिया. वहीं विधायक प्रेमशंकर यादव ने इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए इससे प्रेरणा लेने की अपील सभी से की. वहीं पूर्व डीआईजी अरविंद कुमार ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षणेवन दहेज उन्मूलन की यह अनोखी पहल की शुरुआत भले ही बिहार के एक छोटे से गांव से हुई है, लेकिन इसे हम अपनाकर देशभर में एक मिसाल पेश करने का प्रण लेना चाहिए. बिहार की धरती ही जहां से कई ऐसी पहल हुई है जिसका इतिहास गवाह है. इस मौके पर पूर्व डिप्टी कमिश्नर श्री राधामोहन राय, एएसपी गोपालगंज संतोष कुमार, एनसीसी उड़ान के कॉडिनेटर धीरज सिंह, पटना हाई कोर्ट के सेक्शन ऑफिसर डॉ. डीके प्रियदर्शनी, आईजीआईएमएस के डॉ. अमित कुमार, प्रमुख पति प्रदीप यादव, गणेश प्रसाद यादव व श्रवण कुमार ने अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया.
PNCDESK