Breaking

15 हजार यादव बीजेपी पार्टी की सदस्यता लेंगे: रामसूरत राय




14 नवंबर को पटना के बापू सभागार में किया जाएगा

पहली बार बिहार में यादव सम्मेलन का आयोजन

पटना,जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद एक बार फिर से बिहार की सियासत में जाति की राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी पहली बार बिहार में यादव सम्मेलन का आयोजन कर रही है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अगुआई में इस सम्मेलन का आयोजन 14 नवंबर को पटना के बापू सभागार में किया जाएगा.बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राम सूरत राय ने दावा किया है कि इस कार्यक्रम में 15 हजार यादव बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इनमें पूर्व एमएलए, एमएलए प्रत्याशी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया प्रतिनिधि समेत कई छोटे-बड़े कार्यकर्ता शामिल होंगे.

राम सूरत राय ने कहा कि इसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है. इसके साथ ही कार्यक्रम में एक साथ सभी गोवर्धन पूजा भी करेंगे. यह सम्मेलन नहीं, बल्कि मिलन समारोह है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में यादव पार्टी से जुड़ेंगे. फिर यादव सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post