कार्यशाला में तैयार होगा भिखारी ठाकुर का नाटक गंगा स्नान
आरा,11मई. प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी द्वारा आयोजित लोक प्रस्तुतिपरक अभिनय एवं लोक संगीत कार्यशाला का शुभारम्भ बड़ी मठिया स्तिथ नेशनल साइंसटिफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट के हॉल में हुआ. कार्यशाला का उदघाटन सामाजिक कार्यकर्त्ता विष्णु सिंह(उप मेयर प्रत्याशी) सुशील कुमार एवं जदयू के युवा नेता अभय बिश्वास भट्ट, और नेशनल साइंसटिफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला के रूप रेखा पर युवा निर्देशक मनोज सिंह ने प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय इस कार्यशाला में भिखारी ठाकुर की अमर कृति नाटक “गंगा स्नान” की तैयारी की जाएगी. जिसकी प्रस्तुति दिनांक 27 एवं 28 मई 2022 को स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बाबू ललन सिंह मुक्तावकाश मंच पर किया जायेगा.
मुख्य अतिथि बिष्णु सिंह ने कार्यशाला में आये प्रशिक्षुओ को सम्बोधित करते हुए कहा भिखारी ठाकुर भोजपुरी रत्न है. उन्होंने अपने नाटकों में घर-घर, गाँव-गाँव की समस्या को विषय बनाया. भिखारी ठाकुर के नाटकों और हमारी लोक गीतों से नये कलाकारों को अपनी संस्कृति, अपनी परम्परा जानने का अच्छा अवसर है. सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला आरा के रंगमंच के इतिहास मे मील का पत्थर साबित होगा. युवा जदयू नेता अभय बिश्वास भट्ट ने कहा कि कलाकार जहाँ भी मुझे ढूंढ़ते है मैं 24 घंटे उनके सहयोग और संघर्ष मे साथ रहता हूँ.
लोक संगीत के प्रशिक्षक नागेन्द्र पाण्डेय ने लोक संगीत की महत्ता के बारे मे बताया. कार्यशाला निदेशक अम्बुज कुमार ने कहा कि भिखारी ठाकुर के नाटकों में अभिनय करना आसान नहीं होता. संगीत के साथ अभिनय का संयोजन करना होता है. नाटक का निर्देशन मनोज कुमार सिंह सम्हालेंगे, वहीं संगीत की जिम्मेदारी श्याम शर्मीला को दी गई है.
प्रशिक्षुओ में रितु पाण्डेय, निक्की कुमारी, शालिनी कुमारी, मीरा पाण्डेय, अंशी गुप्ता, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रिन्स शर्मा, रितेश कुमार टाइगर, शुभम कुमार, ऋतिक मिश्रा, कुनाल कुमार, दीपक तिवारी आदि बहुत ही उत्साहित दिखे.
आगत अतिथियों का स्वागत कार्यशाला संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम का संचालन मंगलेश तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव कमलेश कुंदन ने किया. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों में संजय कुमार, सुनील पाठक, डॉ पंकज भट्ट, राजन जी आदि उपस्थित रहे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट