साइबर फ्रॉड के दो दिनों में 15 केस दर्ज, 16 लाख की हुई ठगी

By pnc Sep 27, 2023 #bihar #cyber crime #PATNA




केवाईसी, क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी, गुगल से नंबर लेना खतरनाक

आवास बोर्ड के अधिकारी और ईंट व्यवसायी से भी ठगी

शादी के लिए लड़की ढूंढ दूंगा स्पेशल केस में

बिहार में साइबर शातिरों ने एक बार फिर अधिकारी, डॉक्टर और व्यवसायी सहित 15 लोगों को निशाना बनाया है. सिर्फ दो दिन 23 और 24 सितंबर को पटना साइबर थाना में 15 एफआईआर दर्ज किया गया है. साइबर शातिरों ने 15 लोगों से कुल 16 लाख तीन हजार 214 रुपए की ठगी की है. सभी मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. जिन जिन खातों में रुपया गया है उसकी छानबीन की जा रही है. साथ ही संबंधित बैंकों से खाता के बारे में पूरी डिटेल मांगी गई है.

एफआईआर को खंगालने पर यह बात सामने आती है कि साइबर शातिर कुछ फिक्स पैटर्न पर ही ठगी कर रहे हैं. अधिकांश मामलों में शातिर केवाईसी अपडेट या क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देते हैं. कुछ मामले में लोग खुद शातिर के पास पहुंच रहे हैं. लोग अपनी जरूरतों के लिए कस्टमर केयर का नंबर गुगल से तलाशते हैं और वहां मोबाइल नंबर शातिरों का मिलता है. इसके बाद शातिर उनके साथ ठगी कर लेते हैं.

पत्रकार नगर में रहने वाले आवास बोर्ड के अधिकारी सुभाष प्रसाद को शातिर ने फोन किया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड को अपडेट करना होगा. नहीं करने पर पैसे कटेंगे. इसके बाद शातिर के कहने पर सुभाष प्रसाद ने अपने मोबाइल में एनी डेस्क एप इंस्टॉल कर लिया और उनके खाता से 1.39 लाख रुपया शातिर ने निकाल लिया. इधर, आर्मी ऑफिसर बन शातिर ने नौबतपुर के ईंट भट्‌ठा व्यवसायी शैलेश कुमार सिंह को फोन किया और बोला कि उनके कैंट में निर्माण कार्य के लिए छह हजार ईंट की जरूरत है.

दिए गए पता पर शैलेश ने तीन हजार ईंट भेज दिए. तब किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद अधिकारी बताने वाले शातिर ने फोन किया और कहा कि आर्मी के रूल के हिसाब से मैं आपको एक रुपया पेटीएम कर रहा हूं. आप बदले में मुझे 30 हजार रुपया पेटीएम करेंगे फिर मैं आपको 60 हजार रुपया पेटीएम कर दूंगा. शैलेश ने 30 हजार पेटीएम कर दिया. इसके बाद शातिर ने फोन बंद कर लिया.

डॉक्टर को दिया झांसा शादी के लिए लड़की ढूंढ दूंगा |इसी तरह शातिरों ने शेखपुरा बगीचा के रहने वाले डॉ. अभिषेक प्रताप को फोन किया और उन से 21 हजार 700 रुपए की ठगी कर ली. अभिषेक एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं. फोन करने वाले ने खुद को उस वेबसाइट का कर्मी बताया और कहा कि 21 हजार 700 रजिस्ट्रेशन शुल्क देने पर आपका प्रोफाइल गोल्ड हो जाएगा. हमलोग आपके लिए अच्छी लड़की का प्रोफाइल ढूंढकर आपको देंगे. शातिर के झांसे में डॉक्टर आ गए और उन्होंने शातिर के खाता में 21 हजार 700 रुपया जमा कर दिया. इसके बाद शातिर ने मोबाइल बंद कर लिया.

By pnc

Related Post