बिहार के 16 पुलिस वालों को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलने वाला है, जिसमें कई ने अपनी सेवा से बिहार पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया है .
President Police For Distinguished Service
बेहतरीन सेवा के के लिए पुरस्कार पाने वाले
1 विनय कुमार, एडीजी सीआइडी पटना
2 कुमारी आस्था ठाकुर, निरीक्षक , विजिलेंस , पटना
उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल
Police Medal For Meritorious Service
1. पारस नाथ, आईजी ऑफ पुलिस, पटना
2. शालीन, डी आई जी
3. दिलीप कुमार मिश्रा, एसपी अरवल
4. मोहम्मद फरोगुद्दीन, ए आई जी बीएमपी पटना
5. निलेश कुमार, एसपी कमांडेंट, पटना
6. विनय कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर, पटना
7. कृपाल चन्द्र जैसवाल, इंस्पेक्टर पटना
8. जमालुद्दीन अंसारी, हवलदार, डीजीपी ऑफिस पटना
9. राजेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर, पटना
10. अशोक कुमार झा, ASI, पटना
11. अरुण कुमार मिश्रा, ASI पटना
12. रंजू देवी, ASI पटना
13. शमीम मोहम्मद खान, हवलदार, पटना
14. रतन कुमार मिश्रा, कांस्टेबल पटना
हालांकि बिहार से गैलेंट्री अवार्ड के लिएइस बार किसी पुलिस कर्मी का चयन नहीं हुआ है.