बारह IAS अधिकारियों के लिए मंगलकारी बना मंगल

By om prakash pandey May 29, 2018

दीपक कुमार होंगे मुख्य सचिव

पटना, 29 मई (पटना ब्यूरो रिपोर्ट) | एक महीने के अंदर बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की पोस्टिंग में फेरबदल की गयी है. मंगलवार प्रदेश के बारह, IAS अधिकारियों के लिए मंगलकारी बनकर आया जहां उन्हें सरकार ने प्रोन्नति के साथ नए जगह का कार्यभार सौंपा है. 1984 बैच के IAS दीपक कुमार जो बिहार विकास आयुक्त के साथ मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे अब  बिहार के  मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. बिहार के सीनियर IAS अमृत लाल मीणा, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव,अंसुली आर्य को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव, और मयंक बरबरे को दरभंगा आयुक्त बनाया गया है. त्रिपुरारी शरण को पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव, और टी.एन. विधेश्वरी को गया प्रमंडल आयुक्त बनाया गया हैं. वही हरजोत कौर को साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का प्रधान सचिव, तो जितेंद्र श्रीवास्तव को PHED विभाग का सचिव बनाया गया है. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले बिहार के ही एक और सीनियर जो 1985 बैच के IAS शशिशेखर शर्मा को राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है. वही 1987 बैच के अतुल प्रसाद को सहकारिता का प्रधान सचिव, 1999 बैच के विनय कुमार को मुख्यमंत्री का सचिव (मुख्यमंत्री सचिवालय) और 1997 बैच की सफीना ए.एन को पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त बनाया गया है.
सभी प्रभार 31 मई के अपराह्न से प्रभावी हो जाएगा जो सरकार के अगले आदेश तक जारी रहेगा.




Related Post