उत्तरकाशी में 10 मीटर ड्रिलिंग बाकी, एंबुलेंस तैनात

By pnc Nov 23, 2023 #tunnel resque #uttarkashi




सुरक्षित निकला लिया जायेगा सभी 41 मरीजों को

उत्तरकाशी में लास्ट स्टेज पर पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद

उत्तरकाशी टनल में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 12 दिनों से सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए विभिन्न एजेंसियों का काम बुधवार को अंतिम चरण में पहुंच गया. टनल के अंदर पाइप डाला जा रहा है. रेस्क्यू में 3-4 घंटे और लगेंगे. बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) टीम के कर्मी उत्तरकाशी सुरंग में दाखिल हुए. श्रमिकों के बाहर निकलने के लिए एंबुलेंस को तैयार रखा गया है और चिकित्सकों को घटनास्थल पर बुला लिया गया है.

देर शाम के घटनाक्रम में, मलबे के बीच से स्टील पाइप की ड्रिलिंग में उस समय बाधा आई जब लोहे की कुछ छड़ें ऑगर मशीन के रास्ते में आ गईं. हालांकि, अधिकारियों को उम्मीद है कि बचाव अभियान गुरुवार सुबह तक पूरा हो जाएगा. वहीं, सुरंग के बाहर श्रमिकों के परिवार के कुछ सदस्य इकट्ठे थे. फंसे हुए लोगों में से एक के छोटे भाई ने कहा, “आज वो आ जाएगा तो हमारी दिवाली हो जाएगी. उत्तराखंड CMO ने बताया कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग स्थल पहुंचे.

PNCDESK

By pnc

Related Post