सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन कर रहे नाव पर चला प्रशासन का डंडा
कोइलवर. नदी में छपेमारी कर कोइलवर पुलिस ने दस बालू मजदूर समेत एक नाव को जब्त किया है. कोइलवर सोन नदी में पानी आने के बाद डोरिगज की ओर से सैकड़ो नाव बालू उत्खनन के लिये नगर कोइलवर के सामने से बालू का अवैध उत्खनन करते है. जो डोरिगज बालू घाट पर बालू की मुहमांगी कीमत वसूलते है. जबकि सोन नदी में 1 जुलाई से तीन महीने तक बालू उत्खनन पर रोक है.इसके बावजूद सोन नदी में धड़ल्ले से उत्खनन जारी था.
जिसे लेकर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने शुक्रवार को नदी में छपेमरी अभियान चलाया. जिसमे दस बालू मजदूर समेत एक नाव जब्त किया गया है. सोन नदी में पुलिस के इस करवाई से सभी नाव डोरिगज की ओर भाग निकले. ओर नदी में हड़कंप मचा रहा.
कोईलवर