10 हजार बच्चों को NCC कैडेटों ने पिलाई पोलियो की दवा

By om prakash pandey Mar 16, 2018

पोलियो को भगाने के लिए NCC कैडेटों ने मोर्चा संभाला

आरा,16 मार्च. पोलियो अभियान मे NCC के कैडेट्स ने लगभग 10 हजार बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलायी. उनकी तत्परता कमाल की थी. 15 प्रशिक्षित कैडेटों को सहयोग देने के लिए अतिरिक्त 25 कैडेट्स किसी बाज से कम नही थे. बस स्टैंड हो या रेलवे स्टेशन, जिस तरह बाज की नजरें शिकार को पकड़ने के लिए ध्यान लगाए रहती हैं ठीक उसी तरह बच्चों पर इनकी नजरें तत्पर थीं, ताकि पोलियो के लिए एक भी बच्चा छूट न जाये और उनके साथ योगदान दे रहे थे थलसेना के CHM उमाशंकर, जो सार्वजनिक स्थलों पर NCC कैडेटों के साथ डटे हुए थे.
और इनके इस सामाजिक कार्य के लिए यह समर्पण कमान अधिकारी कनर्ल विनोद जोशी जैसे निष्ठावान और अच्छे प्रशिक्षक के कारण सम्भव हो पाया था. 15 मार्च को पोलियो के अभियान का यह चरण समाप्त हो गया.




कुछ यूँ था नजारा, जहां NCC के कैडेटों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी :-

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post