अपने क्षेत्र से 1 विधायक दीजिये नक्शा बदल दूंगा: पप्पू यादव

By om prakash pandey Jul 29, 2018

भोजपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में पप्पू यादव की दहाड़

जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन भोजपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमे में भाग लेने पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आरा पंहुचे. आरा में उनका जोरदार स्वागत हुआ. मंच का उद्घाटन जन अधिकार पार्टी केेे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.




कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के विस्तार को पंचायत स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया तथा सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई कि निचले स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करे. सम्मेलन में कार्यकर्तााओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वही गीत संगीत के माध्यम से भी सांसद का स्वागत रजनी शाक्य ने स्वागत गान तथा हरिओम ने गीत “पप्पू भईया के दुनिया में जोड़ा नईखे”जैसे गीतों उनका स्वागत किया.
मंच की अध्यक्षता जाप जिला अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार तथा संचालन पार्टी के युुुवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव ने की.

इस मौके पर आरा पहुँचे पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से लालू नीतीश की सरकार ने बिहार को 25 सालों में बर्बाद कर दिया इससे आप सभी को सबक लेने की जरूरत है. बिहार से कई करखाने चीनी मिल जैसेेे कई उद्योग धंधे बंद हो गए और जो चालूू है वह बंद की कगार पर है. उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का नाम बताइये जो अपने पार्टी के अंतिम पायदान पर खड़े कार्यकर्ता से मिल पाता हो..? लेकिन मैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो भी मुझसे मिलने आता है उससे मिलता हूँ चाहे वो किसी जाति किसी मजहब का हो और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ करने की कोशिश करता हूं. नीतीश एवं केंद्र की सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. बिहार में आए दिन बलात्कार, लूट, हत्या, अपहरण जैसे कई कांड रोज घटित हो रहे हैं. लालू यादव नेेे बिहार को दो विभागों में विभाजन कर बांट दिया. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार से हमें सबक लेने की जरूरत है.उन्होंने आगे कहां कि 40 सालों में बिहार में एक भी बहाली नहीं हुई. ना ही एक भी स्वास्थ्य केंद्र खोले गए. 15 सालो के अवधि के दौरान स्कूलों में एक भी टीचर की बहाली नहीं हुई. सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं मिलती. एक भी हॉस्पिटल खोलने की हिम्मत मुख्यमंत्री के अंदर नहींं है. 1500 स्कूलों मेंं 3.42% टीचर ही है. किसी भी युवा को एक रोजगार नहीं मिला. आम जनता से उन्होंने अपील किया कि अभी भी समय हैैै संभल जाइए. वरना दर-दर की ठोकरें खाएंगे.

उन्होंनेेे कहा कि एक जिले से मुझे मात्र 1 विधायक दीजिए मैं बिहार के नक्शा बदल दूंगा. पहले तो मैं बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद हार्ट और कैंसर का अस्पताल खोलूंगा जिसमें फ्री में इलाज होगा. सभी नेताओं के बच्चे सरकारी स्कूलों मे पढ़ेंगे. 50 साल के ऊपर के बुजुर्ग को 5000 रुपए प्रति महीना जीवन निर्वाह करने के लिए दिया जाएगा. बेटियों को रोजगार मिलेगा. प्राइवेट स्कूलों कोचिंग संचालन को भी बंद करा दूंगा. जो भी नेता गलत ढंग से पेश आएगा मैं उसका बिजली-पानी खाना बिहार से बंद कर बिहार से बाहर कर दूंगा. उन्होंने कहा कि जो भी यौन शोषण बच्चियों के साथ गंदा काम करते हैं अगर उनका वीडियो मुझे दे तो मैं उन्हें 50,000 रुपए इनाम के तौर पर दूंगा, और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा. ताकि मैं विपक्ष के ऊपर हमला कर सकूं.

वही रेलवे द्वारा परीक्षा् को लेेकर दूसरे दूर-दराज के राज्यों में सेंटर देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह बिहार के युवा केेेे साथ सोची समझी साजिश है. ताकि बिहार केे युवा सेंटर तक न पहुंचे और उस परीक्षा को निरस्त कर दिया जाए. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि अगर परीक्षा सेंटर में बदलाव कर बिहार झारखंड में सेंटर नहीं दिया तो पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, एवं बिहार से किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा.

पार्टी के संरक्षक के रूप में दिलीप सिंह को प्रदेश के सचिव का पदभार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद ने सर्टिफिकेट देकर किया. कार्यक्रम में उपस्थित  लोगों मे डॉक्टर बब्बन यादव, संतोष यादव, सहित सैकड़ोंं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post