सीएम नीतीश के संबोधन की खास बातें
– नीतीश ने कहा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बिहार के लोगों ने देश के निर्माण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
-नीतीश ने बिहार के लोगों को फिर से काम करने के लिए मौका देने पर धन्यवाद दिया
-नीतीश ने कहा कि बिहार में कानून का राज है
-नीतीश ने सरकार के काम काज के लिए कई सुधार किए गए
– हमारी आर्थिक स्थिति सुधरती गई. आंकड़े और तथ्य बताता है कि देश में विकास हुआ हैं
– टैक्स संग्रह में भारी बढ़ोतरी, 10 साल में 3 हजार से 25 हजार करोड़ हुआ टैक्स
-पिछले 10 साल में जीडीपी 10 फीसदी से अधिक रहा
-विकास का मतलब टापू नहीं होता, हर घर में विकास पहुचाना ही न्याय के साथ विकास है
-7 निश्चय पर काम शुरू है. एक निश्चय पूरा. महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण लागू हो चुका है.
– हर घर शौचालय के लिए 10 हजार करोड़, हर घर में बिजली मिलेगी. हर घर बिजली कनेक्शन के लिए 1900 करोड़
-बिहार से सुदूरवर्ती इलाकों से पटना 5 घंटे में पहुंचेंगे
– 4 लाख स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड छात्रों को मिलेंगे. 2 अक्टूबर से योजना लागू.
– युवाओ को इंटरव्यू,परीक्षा, आवेदन देने के लिए 2 साल तक 1 हजार रूपये दिए जाएंगे
– हर प्रखंड में कौशल विकास बनाया जा रहा. हिंदी, अंग्रेजी ,कंप्यूटर सिखाया जाएगा. 2 oct से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
फ़ाइल् फोटो