राज्य सरकार ना तो शिक्षकों को सही समय पर वेतन दे पा रही है और ना ही पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था पर उसका ध्यान है.राज्य में क्या हो रहा है जनता सब देख रही है.ये बातें सत्तारूढ़ दल राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने हाजीपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है.
शिक्षकों को सही समय पर वेतन नहीं मिलने से ही शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है शिक्षकों को वेतन तक नहीं मिल रहा है जो कि निश्चित तौर पर सरकार की विफलता का उदाहरण है.उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण शिक्षा व्यवस्था में कमी आ रही है और बच्चों के साथ शिक्षा की व्यवस्था भी चौपट हो रही है.रघुवंशप्रसाद ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं पहले से अधिक बढ़ गई है वेतन न मिलने से कोई भी कैसे काम करेगा. राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर सरकार शीघ्र बहाली करे.