आज मंगलवार है और ग्रहों में विशिष्ट स्थान रखनेवाले मंगल आज के दिन के स्वामी हैं. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार मंगल के प्रभाव से व्यक्ति में साहस, लड़ने की क्षमता और निडरता का भाव आता है. मंगल के प्रभावस्वरुप जातक सामान्यतया किसी भी प्रकार के दबाव के आगे नहीं झुकता. मंगल के द्वारा साहस, शारीरिक बल, मानसिक क्षमता प्राप्त होती है. मंगल के मित्र ग्रह सूर्य, चन्द्र और गुरु है. मंगल से शत्रु संम्बन्ध रखने वाला ग्रह बुध है. मंगल के साथ शनि और शुक्र सम सम्बन्ध रखते हैं.
मंगल मेष व वृश्चिक राशि का स्वामी है. मंगल की मूलत्रिकोण राशि मेष राशि है,मंगल के दुष्प्रभावों से बचने के लिए तथा शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मंगल से संबंधित वस्तुओं का दान किया जा सकता है. तांबा, गेहूं, घी, लाल वस्त्र, लाल फूल, चन्दन की लकडी, मसूर की दाल. मंगलवार को सूर्य अस्त होने से 48 मिनट पहलें और सूर्यास्त के मध्य अवधि में ये दान किये जाते है. पौराणिक कथाओं के अनुसार रामभक्त हनुमान का जन्म मंगलवार को ही हुआ था. इसलिए मंगलवार को हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है.हनुमान जी की कृपा पाने के लिए लोग मंगवार का व्रत भी रखते हैं. मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ विशेष फलदायी होता है.