फुलवारीशरीफ नगर परिषद में 74 लाख विकास की योजनाओं का हुआ उद्घाटन;
हाईस्कूल मे ऑडिटोरियम होगा निर्माण: श्याम रजक
फुलवारीशरीफ । स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि हाईस्कूल फुलवारीशरीफ मे एक आधुनिक ऑडिटोरियम और चैहरमल नगर में सामुदायिक भवन का निर्माण जल्द होगा. इसके लिए संबधित अधिकारियों को प्राक्कलन राशि बनाने का निर्देश दिया. फुलवारीशरीफ हाईस्कूल के पूरे मैदान में वृक्षारोपण किया जायेगा. उन्होने छात्राओं की उपस्थित देखकर चिंता प्रकट करते हुये कहा कि छात्राएं बहुत कम हैं. प्राचार्या और शिक्षकगण से अनुरोध किया के बेटी पढाओं ,बेटी बचाओं के लिए लोग आगे आयें. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी दें. विधायक ने कहा कि फुलवारीशरीफ को स्वच्छ ,सुंदर और सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है.
मंगलवार को नगर परिषद फुलवारी शरीफ में 74 लाख की लागत से विकास योजनाओं का उदघाटन करते हुये रजक ने कहा कि बाबू चैहरमल के बताये हुये रास्ते पर चल कर ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है. विधायक ने चैहरमल नगर मे एक करोड से अधिक रूपये की लागत से एक भव्य समुदाय भवन और पार्क के निर्माण का आश्वासन दिया. आजादी के पहले और बाद भी दलितो, शोषित वर्ग और अल्पसंख्याकों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. जो भी सरकार आयी है इन वर्गाे के लिए काम नही किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन वर्गाे के लिए कई योजनायें चलाने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भी चाहिए कि इन योजनाओं का लाभ उठायें और औरों को जागरूक करें.
नगरपरिषद अध्यक्ष मो0आफताब आलम ने नगर परिषद अंर्तगत 74 लाख की लागत से 11 योजानाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होने घोषणा की कि फुलवारीशरीफ के साकेत बिहार मोड़ और बीएमपी 16 के निकट भीम राव अम्बेडकर और एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से द्वार का निर्माण होगा. नगर अध्यक्ष ने कहा कि पूरे नगर परिषद में 16 सर्वाजनिक शौचालय और दर्जन भर से अधिक यूनिरल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए टेंडर भेजा जा चुका है. उन्होने कहा कि नगरपरिषद की पुरानी आबादी में शत-प्रतिशत पक्का रोड और नाली का निर्माण हो चुका है. जो नई कालोनी बनी है वहां भी 90 प्रतिशत नाली और सडक पक्की हो गई है.
आज इन योजनाओं का हुआ उदघाटन
फुलवारीशीरफ हाईस्कूल में पीसीसी रोड और मिटटी भराई,
शहीद भगत सिहं चौक के निकट सार्वजनिक शौचालय,
नगर परिषद फुलवारीशरीफ में टैक्स कलेक्शन कार्यालय,
चैहरमल नगर में बाबा चैहरमल द्वार समेत अन्य योजनाये.
इस मौके पर नगर परिषद सभापति मो0आफताब आलम, कौसर खान, नवल किशोर नैयर, रमेश यादव, शाह जाहिद हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
(अजित की रिपोर्ट)