बुधवार को खगौल नगर परिषद् की मासिक बैठक खासी हंगामेदार रही. बैठक में वार्ड पार्षदों ने अतिक्रमण की समस्या को लेकर जमकर सवाल उठाए. इसके अलावा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ. इसपर नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि अतिक्रमण हटाना प्रशासन का काम है. इस के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा. सब्जी बाजार के लिए अलग जमीन तलाश की जा रही है. वहीं होल्डिंग टेक्स और मोटेशन को लेकर जो भी शिकायतें है , इसकी जांच करायी जाएगी. नगर उपाध्यक्ष अलका कुमारी, वार्ड सदस्य राजेश राय, मानो देवी, शिवनंदन प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने भी नगर पालिका प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया है कि पैसे के लिए आम जनता की सुविधा की परवाह किये बिना खासकर बाजार की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहा है. यहाँ से आम लोग क्या पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी और एम्बुलेंस का निकल पाना आसान नहीं है. चीक गली की सड़क पर खस्सी, मुर्गा खुलेआम काटा जाता है. कई बार इस सब के लिए लिखित शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है . नगर उपाध्यक्ष अलका राय, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुजाता देवी , राजेश राय, लक्ष्मी देवी आदि ने नगर में मनमाने ढंग से लगाये गए होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. इनका कहना था कि संकीर्ण सड़क पर फुटपाथी दुकानों , सामने के घर वालों द्वारा अतिक्रमण कर नाला और सड़क पर ओटा बना लिया गया है. इस के कारण वाहनों से क्या पैदल निकलना भी मुश्किल है. ज्ञानी प्रसाद ने पेयजल समस्याओं और अशोक शर्मा ने दुर्गा पूजा के दौरान स्वास्थ, पेयजल,रौशनी,सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत बताई.