बोन मैरो ट्रांसप्लांट फरवरी में शुरू
संस्थान में दूसरा आधुनिक लेनियर ऐक्सिलेटर मशीन का हुआ उदघाटन
हाॅसपीस भवन, हार्ट अस्पताल का होगा निर्माण
संस्थान के लिए रोगी देवता है: आचार्य किशोर कुणाल
कैसंर मरीजों केलिए महावीर कैंसर संस्थान वरदान है: निदेशक एम्स
कैंसर इलाज में महावीर कैंसर का उत्कृष्ट योगदान है: प्राचार्य पीएमसीएच
फुलवारीशरीफ। महावीर कैंसर संस्थान के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि इलाज के लिए आये रोगी संस्थान के लिए देवता के समान है और रोगियो को देवता की आदर और सुविधा मिलनी चाहिए।यही मेरा धर्म है। मंगलवार की शाम महावीर कैंसर संस्थान का 19वां स्थापना दिवस का उदघाटन करते हुये आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि धर्म को उपकार से जोड़ा जाये तो अच्छी बात है । बिहार में कुछ ऐसे मंदिर हैं जिनकी आय महावीर मंदिर से अधिक है मगर पारदर्शिता नही है। पारदर्शिता अपना कर मानव उपकार के लिए बड़े बड़े काम किये जा सकते है। अधिक रोगी हो जाना बड़ी बात नही है, परन्तु रोगियों को पुरी सुविधा और उनका नि:शुल्क इलाज हो यह बड़ी बात होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में संस्थान में रोगियों को दो समय मुफ्त भोजन मिल रहा है। सौ रूपये में एक यूनिट ब्लड भी आवश्यकता वाले रोगियों को दिया जा रहा है। 18 वर्ष की कम उम्र के कैंसर से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क इलाज भी दिया जा रहा है। वृद्व रोगियो ,जो मौत के अंतिम चरण में है, के लिए हाॅसपीस का निर्माण के साथ एक हार्ट हाॅस्पीटल के निर्माण की बात कही।
पटना एम्स के निदेशक डा० प्रभात कुमार सिहं ने कहा कि कैंसर रोगियों के लिए यह संस्थान वरदान है तथा कुछ ही वर्षाे में कैंसर के क्षेत्र में भारत ने अपनी पहचान बना ली है। इसके लिए सारे डॉक्टरों व् कर्मियों को बधाई दी। पीएमसीएच के प्राचार्य डा० विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कैंसर इलाज में महावीर कैंसर का उत्कृष्ट योगदान है और कैंसर के विभिन्न पहलू पर शोध भी हो रहा है जो आने वाले युवकों केलिए अच्छी पहल है। इस से पूर्व संस्थान की सहायक निदेशिका डा० मनीषा सिहं से अब तक की गयी कार्याें का विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि फरवरी 2018 मे संस्थान मे बौन मैरो ट्रासंप्लांट फरवरी में शुरू होने जा रहा है जो संस्थान के लिए गर्व की बात है। डा० मनीषा ने हर विभाग का वार्षिक रिपोर्ट भी पेश किया। डा रिचा सिहं चौहान ने शोध विभाग पर एक पूरी रिपोर्ट पेश की। महावीर कैसंर के निदेशक डा० विश्वजीत सान्याल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर वार्षिक पुस्तिका “महावीर कैंसर संस्थान -एक मशाल” नामक पुस्तक का अवलोकन भी किया गया जिसका संकलन एंव संपादन मगनदेव नारायण सिहं ने किया है। इस मौके पर पटना के नामचीन डाक्टरों की भारी संख्या थी। देर शाम तक सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस में एक से बढ़ कर एक नृत्य भी पेश किये गए।