दानापुर मंडल में प्रबंधन और रेलकर्मियों की भागीदारी समूह की बैठक
दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन में रेल कर्मियों की भागीदारी (प्रेम) की बैठक संपन्न हुई.बैठक में दुर्घटना से कैसे बचा जाय तथा संरक्षा में बढ़ोत्तरी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई.
इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक आर के झा ने की.अपने अध्यक्षीय भाषण में झा ने कहा की प्रबंधन में रेल कर्मियों की भागीदारी से रेलवे के कार्यों की समीक्षा जमीनी स्तर पर करने में सहायता मिलती है साथ ही हम यूनियन तथा एसोसिएशन के सहयोग से उपयुक्त कार्य प्रणाली तैयार कर हम रेल की छवि को न सिर्फ और बेहतर कर सकते हैं बल्कि संरक्षा के विभिन्न आयामों की पहचान कर सकते है.
इस अवसर पर संगठनों के सभी प्रतिनिधियों के समक्ष संरक्षा हेतु उठाए जाने वाली सावधानियां,यात्री सुविधा हेतु किए जा रहे कार्यों तथा मंडल की वाणिज्यिक उपलब्धियों के बारे में बताया गया.इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अवधेश कुमार,वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी बी गुप्ता, वरीय मंडल अभियंता(स)पवन कुमार,वरीय मंडलपरिचालन प्रबंधक विनीत कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में पूर्व मध्य रेल दानापुर के प्रोमोटि आफिसर्स असोसिएशन के अध्यक्ष बी पी मंडल सहित पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन, ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे एस सी/एस टी असोसिएशन तथा आर पी ऍफ़ असोसिएशन के महासचिव एवं जोनल सचिव ने भी अपने-अपने विचार रखे.