दफादार-चौकीदार पंचायत की बैठक

By pnc Aug 20, 2016

दानापुर। शनिवार को खगौल के सरारी गुमटी के स्थित कबीर मठ परिसर में बिहार राज्य दफादार चौकीदर पंचायत राज्य सचिव डॉ संत सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डॉ सिंह ने कहा कि बिहार विधि (निरसन) विधेयक 2016 में बिहार चौकीदार मैन्युअल के मूल भावना के विपरित कोई कार्य करती है तो पंचायत आंदोलन करेगी।

दफादार-चौकीदार की सेवा गृह (आरक्षी) विभाग में ही रहने देने की मांग किया और कहा कि इसकी प्रतिनियुक्ति सरपंच के अधीन किया जा सकता है। उन्होंने दफादार व चौकीदार की सेवा गृह आरक्षी विभाग में ही बने रहने की मांग की । इसके अलावा चौकीदार मैनुअल की धारा 60 के आलोक में दफदार व चौकीदार की सुविधा देने लिए आयोग का गठन किया जाय। बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 में संशोधन करते हुए सेवा निवृत्त दफादार के आश्रितों के बहाली का प्रावधान शुरू हो .उन्होंने मांग किया कि निरसन विधेयक 2016 के तहत सेवा निवृत्त आश्रितों की बहाली यथा शीघ्र किया जाय.पूर्व जिला चयन समिति द्वारा चयनित चौकीदारों की नियुक्ति पत्र निर्गत करने का प्रावधान किया जाय. बैठक में जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव,रामविलास पासवान, विद्या शंकर चौबे,राजेश शर्मा,या रामानंद सिंह धीर नारायण सिंह,मो महमूद आलम,रविंद्र मांझी, राम उद्गार पासवान,दीनानाथ मांझी,लाल बाबु राय,राम बाबु राय नथुनी मिया,कारी महतो,बीरबल पासवान,
श्रीमान नारायण पासवान,जगदीश साहनी,राम एकबाल ,कपिलदेव सिंह, शैलेंद्र पासवान रामाश्रय सिंह समेत कई जिला अध्यक्ष मौजूद थे।




By pnc

Related Post