जानिये, पटना में किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी

लॉकडाउन 4 में 2 से 8 जून तक सरकार ने दुकानें खुलने के समय में परिवर्तन किया है. सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन इस दिन कौन सी दुकान खुलेगी यह सरकार ने जिलाधिकारी को तय करने का निर्देश दिया है. पटना में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में दुकानों के खुलने के लिए नया निर्देश जारी किया है. इसमें विभिन्न कैटेगरी तय की गई है और सप्ताह के दिन तय किए गए हैं कि किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी. इसलिए यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है हम आपको बता रहे हैं किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी बंद रहेगी.

सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलने वाली दुकानें-




मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस और बैट्री (विक्रय और मरम्मत) सैलून, पार्लर , फर्नीचर की दुकान, पंखा कूलर एयर कंडीशनर( विक्रय और मरम्मत), हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP)की दुकान, स्टेशनरी, सौन्दर्य प्रसाधन, साइकिल और साइकिल मरम्मत की दुकान, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र, ऑटोमोबाइल, वर्कशॉप, गैरेज, सर्विसिंग सेंटर, ऑटोमोबाइल, टायर ट्यूब, लुब्रिकेंट,स्पेयर पार्ट्स और मरम्मत की दुकान.

मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलने वाली दुकानें-

कपड़ा और रेडीमेड वस्त्र की दुकान, सोना चांदी की दुकान, बर्तन की दुकान, जूता- चप्पल की दुकान, ड्राई क्लीनर्स, स्पोर्ट्स/खेलकूद सामग्री की दुकान. निर्माण सामग्री के भंडारण और बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे सीमेंट स्टील बालू गिट्टी ईट प्लास्टिक पाइप हार्डवेयर सामग्री सैनिटरी फिटिंग लोहा पेंट शटरिंग सामग्री आदि और मोची की दुकान और अन्य सभी दुकानें जो किसी सूची में नहीं हों.

अब ऐसी दुकानों/प्रतिष्ठान की सूची जो हर दिन खुलेंगे-दवा दुकान, किराना दुकान, डेयरी/ मिल्क बूथ, सभी अस्पताल, निजी क्लिनिक, अनाज मंडी, मीट मछली की दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और अन्य आवश्यक सेवाएं, ई-कॉमर्स सेवा, फल सब्जी की दुकान, पशु चारा की दुकान, उर्वरक, बीज, कृषि कार्य यंत्र से जुड़े सभी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट आदि की होम डिलीवरी सेवा (9am to 9pm).

ओपी पांडे

By dnv md

Related Post