जगदीशपुर विधायक ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

By pnc Aug 27, 2016

बाढ़ की विभीषिका के बाद अब लोग स्वतः बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लग गए हैं.जगदीशपुर के विधायक राम बिशुन सिंह उर्फ लोहिया ने शाहपुर एवं बिहिया प्रखंड के कई बाढ़ पीड़ित गांव का दौरा किया.उन्होंने पीड़ित गांव भेड़िया,लालू के डेरा, खरौनी,लक्ष्मणपुर,जमुआ इत्यादि गांव के बाढ़ पीड़ितों के बीच 5000 मीटर तिरपाल,2500 पैकेट पूरी सब्जी,माचिस ,मोमबत्ती,बिस्कुट इत्यादि राहत सामग्री का वितरण किया. उन्होंने इस दौरान बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का भी जायजा लिया. उन्होंने अपने इस भ्रमण के दौरान हर जगह राहत कार्य सुव्यवस्थित ढंग संचालित पाया. उन्होंने शाहपुर में जगदीशपुर अनुमंडल के s.d.o से राहत कार्य की समीक्षा भी की लोहिया ने बाढ़ पीड़ितों से इस आपदा की घडी में सभी को साथ मिलकर इस विपदा से लड़ने का आह्वान किया. उनके साथ इस दौरान अनिल यादव,गोरखनाथ (पूर्व पार्षद),मदन (प्रखंड अध्यक्षपीरो ),गोरखनाथ यादव ( प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर),बुटेश्वर मुखिया,मनोज सिंह( पूर्व मुखिया), हरेराम मुखिया, हरेंद्र यादव(पंचायत समिति सदस्य) ,श्यामलाल (पंचायत समिति सदस्य),राम अवधेश ठाकुर,बैजनाथ कुशवाहा,डाँ भरत यादव,हीरालाल यादव,अजय यादव,राजू शाह,चिंता देवी,रंजन आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.




By pnc

Related Post