कोर्ट परिसर में हमले की आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से न्यायालय सख्त

By pnc Sep 4, 2016

अनुसंधानकर्ता से मामले का प्रगति प्रतिवेदन तलब

दानापुर व्यवहार न्यायालय में किसान पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला करने के मामले में नामजद चार अभियुक्त घटना के एक माह बीतने के बाद भी छुट्टा घूम रहे है. पुलिस अभी तक इस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. और तो और घटना के बाद से अभियुक्तों के तरफ से लगातार धमकी मिलने से किसान के अधिवक्ता ने मामले में पुलिस के विरुद्ध कोर्ट में विरोध पत्र दाखिल कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. एसीजेएम दानापुर ने विरोध पत्र पर कार्रवाई करते हुए घटना के अनुसंधानकर्ता से प्रगति प्रतिवेदन तलब किया है. पीड़ित किसान चंदेश्वर सिंह के अधिवक्ता अनिल शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त को गवाही देने जाने के क्रम में परमात्मा सिंह समेत पांच लोगों ने कोर्ट परिसर में ही किसान चंदेश्वर सिंह पर हमला किया था. जिसमें आरोपी परमात्मा सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. जबकि घटना के प्राथमिकी अभियुक्त राजेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, नंदलाल राय आदि गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद कोर्ट की सुरक्षा तत्काल बढ़ा दी गई है. इस मामले में केस अनुसंधानकर्ता के डी राम ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की जांच की जा रही है.




By pnc

Related Post