आपने देखी है ऐसी ट्रेन

कोच में लगी है अत्याधुनिक सीट और विंडो

क्या आपने देखी है ऐसी ट्रेन





नई विस्ताडोम ट्रेन की शुरुआत बंगलोर से कारवार मंगलोर होते हुए यह ट्रेन चल रही है ।इस ट्रेन की खासियत है कि आप विंडो से प्राकृतिक दृश्यों को देखते हुए सफर का आनंद उठा सकते हैं ।इस ट्रेन में कुर्सियां भी सफर को आनंदायक बनाने के लिए बेहतर ढंग से डिजाइन की गई है । यात्री अपने चेयर को विंडो की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ।पर्यटन के लिहाज से भारतीय रेलवे के नए डिजाइन की विस्टाडोम कोच वाली ट्रेनों का संचालन बेहद अहम माना जा रहा था. इस बीच दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कर्नाटक में चलने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों में सभी नए विस्टाडोम कोच लगाने का जो फैसला किया था उसकी शुरुआत हो गई है. माना जा रहा है कि इस फैसले से पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी. इन पारदर्शी विस्‍टाडोम कोच में सवार सैलानियों और मुसाफिरों को प्रकृति, खासकर वेस्‍टर्न घाट की प्राकृतिक छटा को करीब से निहार सकेंगे. इसी सिलसिले में कर्नाटक की पहली विस्टाडोम कोच से लैस गाड़ी रविवार को रवाना होकर अपनी मंजिल तक पहुंची.

By pnc

Related Post