श्री संवत -2073
शक -1938
फसली -1423
ईसवीय सन् -2016
1 सितंबर दिन गुरुवार तदनुसार भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन 1 बजकर 44 मिनट तक. नक्षत्र मघा दिन 11 बजकर 24 मिनट तक तदनंतर पू़.फा. नक्षत्र. सूर्योदय सुबह 5 बजकर 44 मिनट. सुर्यास्त शाम 6 बजकर 16 मिनट. विशेषः आज स्नान और दान की अमावस्या है. इसे पिढोरी और आलोक अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही सायम् व्यापिनी रुद्रव्रत भी है.