श्रीसंवत 2073
शक 1938
फसली 1423
ईसवीय सन् 2016.
23 सितंबर दिन शुक्रवार तदनुसार आश्विन मास कृष्णपक्ष सप्तमी तिथि दिन 8:58 तक. तदुपरांत अष्टमी तिथि . नक्षत्र मृगशिर रात 8:32 तक तदनंतर आर्द्रा नक्षत्र. सूर्योदय सुबह 6:00 बजे. सूर्यास्त शाम 6:00 बजे. आज संतान के दीर्घ जीवन की मंगल कामना का व्रत जीवित्पुत्रिका है. पुत्रव्रती स्त्रियां आज निर्जला उपवास रहती हैं और पुत्र की लंबी आयु के लिए जीमूतवाहन की पूजा-आराधना करती हैं. आज अष्टकाश्राद्ध है. वहीं आज श्रीमहालक्षमी व्रत भी संपन्न होगा. जिन्होंने महालक्ष्मी का व्रत किया है वो महालक्ष्मी की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करें. चंद्रोदय रात 11:28 के उपरांत है. श्रीलक्ष्मीकुंड में स्नान समाप्ति. मूलाष्टमी ( ओडिशा). प्रदोषकाल में रुद्राष्टमी.