श्री संवत 2073
शक 1938
फसली 1423
ईसवीय सन् 2016.
17 सितंबर दिन शनिवार तदनुसार अश्विन मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा रात 10:54 तक तदुपरांत द्वितीया तिथि .नक्षत्र पू.भा. सुबह 7:07.उ.भा. शाम 5:51 तक तदनंतर रेवती नक्षत्र. सूर्योदय सुबह 5:56. सूर्यास्त शाम 6:04. फसली नववर्ष आरंभ. महालया ( पितरपक्ष) आरंभ.पितरों को तर्पण आरंभ. मान्यता है कि महालया के दौरान पितरों को जल देनेवाले और पार्वण श्राद्ध करनेवाले युग- युगांतर तक सुखी रहते हैं. शरद रितु प्रारंभ. आज देवलोक के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा. जैन धर्मावलंबियों का षोडषकारण व्रत संपन्न.