पटना ( ब्यूरो रिपोर्ट) | शनिवार को राजधानी के यो चाइना में अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ रिहाबिलैटेशन द्वारा प्रेस मीट का आयोजन किया गया. इस प्रेस मीटिंग में पद्मश्री डॉ० आर.एन. सिंह और डॉ० आशीष संयुक्त रूप से मीडिया से रूबरू थे. दोनों ने बताया कि 12 और 13 अक्टूबर को “अनूप मास्टर कोर्स 2019” का आयोजन होना है, जिसमें देश विदेश के 300 अर्थो से जुड़े डॉक्टर हिस्सा लेंगे. इस आयोजन में अमेरिका से लेकर पुणे, मुंबई, झारखंड, दिल्ली, कोलकत्ता सहित देश भर के प्रसिद्ध आर्थो चिकित्सकों का जुटान होटल मौर्या में होगा. यह कार्यक्रम दो दिनों का होगा, जिसमें सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन होगा. इसमें आर्थों से जुड़े सभी तरह रोगों पर विशेष चर्चा की जायेगी. इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में डॉ० कमलदीप (यू. के), डॉ० कैलम एमसीब्राइट (यूके), डॉ० रोहित महेश्वरी (यूके), पद्मश्री डॉ०आर.एन. सिंह, डॉ०आशीष सिंह सहित कई डॉक्टर प्रमुख रूप से रहेंगे. 12 अक्टूबर को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार द्वारा न्यू पटना क्लब में शाम को 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा.